*डीएम ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ
हरदोई- गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय खेरिया नेवादा में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने माँ शरस्वती एवं गाँधी जी,लालबहादुर शास्त्री जी की प्रातिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं प्रातिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को सुरुआत किया।इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा शरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा बच्चों द्वारा स्वच्छता तथा देश को पालीथिन मुक्त नाटक का मंचन किया गया जिसमें बच्चों ने 3R के महत्व को समझाकर पालीथीन मुक्त रखने का संदेश दिया।इसी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ने बच्चों को स्कूल प्रतिदिन भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया इसके बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने संबोधन में बच्चों की पढ़ाई का महत्व बताते हुए अभिभावकों से बच्चों प्रतिदिन स्कूल भेजने व घर में भी पढ़ाई में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया इसी के साथ खरे ने स्मार्ट क्लास एवं स्पीकिंग इंगलिश का फीता काटकर शुभारंभ किया और जिलाधिकारी बच्चों के बीच बैठकर बच्चों से गाँधी जी व शास्त्री जी के बारे पूछा और न मालूम होने पर जानकारी दी साथी जिला अधिकारी पुलकित खरे बच्चों की बीच बैठकर खुद बच्चे बनकर बच्चों से सवाल जवाब किया और उनका हौसला बढ़ाया।
– हरदोई से आशीष सिंह