फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। स्कूल चलो अभियान मे बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम मे क्यारा के बीईओ मनोज राम व फतेहगंज पश्चिमी की बीईओ सुश्री प्रियांशी सक्सेना सुबह-सुबह अपने अपने क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। गांव मे घूम रहे बच्चों के माता-पिता से मिलकर प्रवेश कराया। अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया। बीईओ जोगीढेर स्कूल भी गए। सबसे पहले उन्होंने विज्ञान-गणित लैब का निरीक्षण किया। जूनियर स्तर की प्रयोगशाला को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और बच्चों से प्रश्न किए। उन्होंने विज्ञान शिक्षिका रेनू गंगवार तथा सहायिका दीपा गुप्ता को सजीव-निर्जीव मॉडलों को बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार से कहा कि आप लोगों ने बेहतर प्रयास किया है। मुझे उम्मीद है कि इस प्रयोगशाला से अधिकाधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। बाल वाटिका की नोडल प्रभारी आकांक्षा रावत तथा बेबी तबस्सुम को निर्देश दिए कि कक्षा एक के बच्चों को प्रचुर मात्रा में कहानी, कथा, कविताएं सुनाई जाएं। बीईओ फतेहगंज पश्चिमी सुश्री प्रियांशी सक्सेना ने कुछ घरों मे परिवार के लोगों से वार्ता की और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। परिवारों की हामी के बाद मौके पर ही नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मे निकटतम परिषदीय विद्यालय मे बच्चों का नामांकन कराया। बच्चों के नामांकन कराने के लिए विद्यालय के शिक्षक बच्चों के घर घर जाकर अभिभावकों से मिलकर स्कूल मे नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।।
बरेली से कपिल यादव