शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मे बच्चों मेझगड़े से गुस्साए एक व्यक्ति ने बेटा-बेटी और पत्नी के साथ पड़ोसी के घर में घुसकर गालीगलौज की और विरोध पर महिला को पीट दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर उसका मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव मिर्जापुर की प्रेमवती पत्नी बब्लू ने थाने मे तहरीर देकर सोमवार की सुबह आठ बजे बच्चों मे झगड़े से खफा पड़ोस का नंदलाल अपने बेटे भूरे, पत्नी सोमवती और बेटी पूनम के साथ उसके घर पर आ धमका और गालीगलौज करते हुए सबने मिलकर उसे बुरी तरह पीट दिया और जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। पिटाई से प्रेमवती के शरीर में काफी गुम चोटें आई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव