*भारतीय सेना के शौर्य का बच्चों और युवाओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी/मिर्जामुराद- आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति और आशा सामाजिक विद्यालय के दो दिवसीय रजत जयंती महोत्सव ‘परिवर्तन का आगाज़’ का आयोजन किया गया। महोत्सव के पहले चरण की स्कूल के बच्चों को समर्पित कार्यक्रम ‘पिटारा’ की शुरुआत किशोरियों ने सत्यमेव जयते गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की, इसके बाद बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजली दी| साथ ही, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर योगदान देने वाले बच्चों और किशोरियों को सम्मानित भी किया गया| कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे नीलरत्न पटेल ‘नीलू’, ए0के0 सिंह (ज्वाइंट कमिश्नर), आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, स्कन्द गुप्ता (बीएसए), बल्लभाचार्य और रंजू सिंह (निदेशिका-लोक चेतना समिति ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोक समिति जैसे कार्यों को अनवरत ज़ारी रहना चाहिए, क्योंकि ये न केवल गाँव के विकास में सहायक है बल्कि ये देश के विकास में भी अपना योगदान दे रही है|
महोत्सव के दूसरे चरण में युवाओं को समर्पित कार्यक्रम ‘शंखनाद’ का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने भाषण, गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कुरीतियों को उजागर कर लोगों को सशक्त संदेश दिया|
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके ए0के0 सिंह (ज्वाइंट कमिश्नर), आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, स्कन्द गुप्ता (बीएसए), और रंजू सिंह (निदेशिका-लोक चेतना समिति ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर पुर्व विधायक अजय राय,पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,केशव भाई,नन्दलाल मास्टर,पुनम,स्वाति सिंह, बिजय ,विनोद,आदि लोग शामिल हुए।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी