बरेली। जनपद के बीसलपुर रोड पर स्थित एस आर स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आई है। यहां सातवीं क्लास मे पढ़ने वाला छात्र शनिवार को खेल पीरियड मे खेल के दौरान पैर सिल्प होने के कारण जमीन पर गिर गया। जिससे उसका बाए हाथ की हड्डी टूट गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में हादसा होने के बाद भी बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने के बजाय छुट्टी के बाद घर भेज दिया। न ही माता-पिता को सूचना दी गई। बच्चे के पिता ने डीएम से एक्स पर शिकायत कर जांच की मांग की है। शनिवार को बच्चे के हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया। पेशे से शिक्षक संजीव कुमार सिंह का बेटा अलर्ख प्रताप सिंह एस आर स्कूल मे सातवीं क्लास में पड़ता है। अलर्ख के पिता ने डीएम से एक्स पर शिकायत करते हुए बताया कि करीब साढ़े आठ बजे खेल पीरियड मे खेल के दौरान पैर सिल्प होने के कारण जमीन पर गिर गया। जिससे उसका बाए हाथ की हड्डी टूट गई। बच्चे के हाथ मे सूजन व दर्द होने के कारण वह प्रधानाचार्य व डायरेक्टर के पास गया कि मेरी बात हमारे पिता से करा दो परन्तु दोनों लोगों बात कराने से मना कर दिया। जब हम छुट्टी के समय डेढ़ बजे विद्यालय पहुंचे तो बच्चा दर्द के कारण रो रहा था। पिता ने विद्यालय स्टाफ की लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम को एक्स शिकायत कर जांच की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव