बरेली। शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बाला जी विहार में बच्चियों को देखकर अश्लील हरकतें करने वाले ठेले वाले को कालोनी वालों ने ढूंढकर जमकर पिटाई की। इसके बाद ठेले वाले को थाना इज्जतनगर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी पुलिस के सामने बोला कि साहब गरीब आदमी हूं। गलती हो गई। आरोपी ठेले वाले के खिलाफ थाना इज्जतनगर पुलिस को तहरीर दी गई है।इज्जतनगर में बाला जी विहार में शुक्रवार को एक ठेले वाला अमरूद बेचने पहुंचा। उसने अस्पताल के पीछे घर के आगे ठेला खड़ा कर दिया। घर के रैंप पर दो बच्चियां खेल रहीं थीं। ठेले वाले ने बच्चियों को देखकर अपनी पैंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। इस दौरान एक दूसरा ठेले वाला वहां आ गया। जिस पर अमरूद बेचने वाला खड़ा हो गया। कुछ देर तक रुकने के बाद वह वहां से चला गया। सीसीटीवी में उसकी हरकत कैद होने के बाद परिवार के लोगों ने ठेले वाले को खोजना शुरू कर दिया। शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार दोपहर तक उन्होंने सैदपुर के रहने वाले ठेले वाले नन्हें पुत्र साबिर को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई लगाई। बाद में उसे थाना इज्जतनगर पुलिस को सौंप दिया गया। बालाजी विहार के रहने वाले रामकुमार की ओर से इज्जतनगर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी कालोनी के लोगों ने दी है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर केके वर्मा ने बताया कि अश्लील हरकतें करने और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी हवालात में है।।
बरेली से कपिल यादव