बकाया संपत्ति कर न देने पर 39 भवन सील किए, 15.95 लाख रुपये कराए जमा

बरेली। नगर निगम ने गुरुवार को बकाया संपत्ति कर पर चारों जोन मे 39 भवनों को सील कर दिया। इस दौरान 15.95 लाख रुपये का टैक्स मजा कराया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि जोन-1 और 2 में महेशपुर अटरिया, पंजाबपुरा, छिपी टोला साहू‌कारा, पुलकाजी, किला छावनी, बजरिया पूरनमल और सराय खाम मे 12 भवनों को सील किया गया। इसमे स्वेदश कुमार, रामदाई, मंगली मन्नी, पुष्पा सिंह, शिव नारायण, रविकांत चड्डा, शफीक हुसैन, फरीद उल्ला खान, साबिर हुसैन, मधु सुदनलाल, जनेश कुमार और महेन्द्र नाथ भार्गव शामिल है। इन भवन स्वामियों से कुल 6,79,787 रुपये नगर निगम के कोष में जमा कराए गए। वही जोन-3 और 4 के सूफी टोला, सहसवानी टोला, खड़ी टोला, हजियापुर, आवास विकास, नंदन वन कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, परतापुर जीवन सहाय, दीनदयाल पुरम और शहदाना कॉलोनी मॉडल टाउन में 27 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। इनमें हाफिन उल्ला, मुत्रा खान, पंशाकी लाल, गंगा मन्दिर, सगीर अहमद, अनवर अली शाह, बाबू चन्दा, हाजी लाईक, अनिल अग्रवाल, रियानी वेगम, बब्लू दिलदार, सुदर्शन कुमार हांडा, अध्यासी वीना अग्रवाल, नकी बागान खान, शफदर हुसैन, इफ्तिखार हुसैन खान, सदाउद्दीन, मोईन, सलमा खातून, मुख्तयार अहमद, हरकिशन पाल सिंह, साजिद खान, बालकराम से 9,15,570 रुपये नगर निगम कोष में जमा कराया। सम्पत्ति स्वामियों से अपील की वे किसी भी वैधानिक कार्रवाई से बचने के लिए बकाया सम्पत्ति कर जल्द जमा कराएं ताकि भविष्य मे किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *