बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल का प्रशासनिक भवन व अतिथि गृह हुआ सील

नागल/ सहारनपुर – बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवरों को देखकर जिला प्रशासन ने बडी कार्यवाही करते हुए मंगलवार शाम को उपजिलाधिकारी देवबंद, व तहसीलदार ने बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल गांगनौली के प्रशासनिक भवन,एवं अतिथि गृह को सील कर दिया है, और कडी चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही किया गया तो इससे भी बड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के किसानों ने सुनील चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विस्तृत जानकारी देकर बजाजचीनीमिल द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लटकायें जाने की जानकारी देते हुए बताया कि बजाज ग्रुप्स के बैंक खाते एनपीए होने के कारण गन्ना किसानों का पैसा फँस गया है।प्रदेश सरकार की सख्ती के बिना भुगतान सम्भव नहीं है। उपजिलाधिकारी संजीव कुमार व तहसीलदार तपन मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल गांगनौली परिसर में पंहुचे और यूनिट हैड हरवीश मलिक से बकाया गन्ना भुगतान के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि यूनिट हैड रिकवरी टीम को देखकर फरार हो गया है। वहाँ मौजूद एच आर अखिल राठी की मौजूदगी में चीनी मिल गोदामों का स्टाक रजिस्टर से मिलान किया ताकि स्टाक चीनी मे हेराफेरी न की जा सके, बाद में चीनी मिल के प्रशासनिक भवन व अतिथि गृह को सील कर दिया।बताया जाता है कि मिल पर करीब 196 करोड़ रुपये पिछलेसाल गन्ना सत्र का बकाया था जिसको लेकर जिलाप्रशासन ने भुगतान करने के नोटिस जारी कर रखे थे। लेकिन बजाजचीनीमिल मालिकों व प्रबंधन ने जिलाधिकारी कार्यालय, प्रशासन को कोई जवाब नहीं दिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कडे रुख अख्तियार कर लिए जाने के कारण जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से उक्त कार्यवाही को अन्जाम दिया।इस दौरान वसूली अमीन अनिल कुमार त्यागी, तौफीक अहमद, दुष्यंत कुमार, लेखपाल गोविंद गुप्ता, राजस्व निरिक्षक रिजवान अहमद, महफूज अली, सत्यवान, प्रदीप कुमार,बजाजचीनीमिल पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, सिपाही अनितपँवार,फसीह अकरम,सोनूसोनी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *