बकरीद पर 15 कंपनी पीएसी 16 हजार पुलिसकर्मी रहे तैनात

बरेली। जोन के नौ जिलों मे 16 हजार पुलिस र्किमयों और 15 कंपनी पीएसी के जवानों के कड़े पहरे में बकरीद की नमाज अदा की गई। बरेली में सकुशल और सुरक्षित तरीके से नमाज और कुर्बानी हुई। एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शहर में घूमकर सुरक्षा का जायजा लिया। बरेली की 760 मस्जिद और 150 ईदगाह पर नमाज अदा की गई। जोन में बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में 3661 मस्जिद और 1095 ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नमाज हुई। कहीं भी खुले में और प्रतिबंधित पश्ुाओं की कुर्बानी का मामला सामने नहीं आया। एडीजी राजकुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर भ्रामक आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रही। किसी ने भी कुर्बानी के वीडियो नहीं डाले। भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही। एसपी सिटी रविंद्र सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह के साथ पुलिस टीमें रविवार की सुबह सात बजे से अलर्ट रही। रविवार की सुबह से लेकर दो बजे जिले भर में ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *