बरेली। बरेली कॉलेज मे विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं मे लगातार अनियमितताएं सामने आ रही है। कॉलेज मे बुधवार को परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के तमाम दावों की पोल उस समय खुल गई, जब परीक्षा के दौरान निगरानी व्यवस्था ही ठप मिली। परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। न कैमरे चल रहे, न कक्षाओं में निगरानी पर कोई गतिविधि दिखी। बरेली कॉलेज में स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सामने आए घटनाक्रम ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। परीक्षा के दौरान बुधवार को न तो कैमरे चालू थे और न ही निगरानी के लिए कंट्रोल रूम मे लगाया गया टेलीविजन ऑन था। कंट्रोल रूम मे लगे टेलीविजन से कैमरों के तार भी निकले मिले। चर्चा तो यहां तक है कि बाकी दिनों मे सेमेस्टर परीक्षाओं की तृतीय पाली के कैमरे बंद कर दिए जा रहे है। वही शिक्षक संघ ने भी नाराजगी जताते हुए आरोप लगाए है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान कैमरे बंद हो रहे है। ये कॉलेज प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही है। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अनिमिताएं नहीं होनी चाहिए। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि कंट्रोल रूम मे लगी टेलीविजन की केवल स्क्रीन बंद थी। सभी कक्षाओं के कैमरे चालू थे। वही बरेली कॉलेज के आंतरिक सचल दल ने बुधवार को पर्ची से नकल करते दो नकलचियों को पकड़ा। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि महाविद्यालय में बुधवार को एमकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में छात्रा और एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में एक छात्र पर्चियों से नकल करते पकड़ा। दोनों को यूएफएम करके महाविद्यालय को सूचना दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव
