बंद राइस मिल से हुई 15 लाख की देशी शराब बरामद: दो शराब तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बन्द राईस मिल से 15 लाख रूपये कीमत की देशी शराब बरामद करते हुए दो तस्करो को गिरफ्तार कर लिया ।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक धनन्जय सिंह ने बताय की, आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कटरा जलालाबाद रोड पर बन्द पड़ी पूर्णागिरि राइस मील मे बड़े पैमाने पर शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा है । जिस पर कटरा प्रभारी निरीक्षक धन्नंजय सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ राईस मिल पर छापा मार दिया । इस दौरान पुलिस ने मिल से हिमाचल प्रदेश की बनी हुई 400 पेटी शराब बरामद की है । पुलिस ने मौके से शराब के पव्वों पर लेबल बदल रहे सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र के गंधरिया निवासी कुलदीप व मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरतपुर निवासी दुर्गेश पाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि सीतापुर निवासी सुशील व फर्रुखाबाद निवासी राजीव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस को राईस मिल से चार बोरा रैपर, तीन बोरा ढक्कन, एक बोरा खाली पव्वे, 10 लीटर मिलावटी शराब आदि सामान भी बरामद हुआ है।बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपये बताई गई है ।पुलिस पूछताछ में तस्करो ने बताया की हिमाचल प्रदेश से सस्ते दामो में खरीद कर शराब को ले आते है । जिसके बाद शराब में मिलावट कर के उनके रैपर व ढक्कन बदल कर अच्छे दामो पर बेच देते है । शराब तस्करो ने इस काम में साथ देने वाले लखनऊ के कुछ लोगो के नाम भी बताये है । फ़िलहाल पुलिस टीमे फरार शराब तस्करो को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है तथा आरोपियो द्वारा बताये गये लोगो की संलिप्तता की भी जाँच कर रही है ।
-अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *