बंद पड़े पैट्रोल पंप से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद: आरोपी फरार

सैयदराजा(चन्दौली)- स्थानीय पुलिस ने रविवार की प्रातः नौबतपुर चेक पोस्ट स्थित बंद पड़े शुक्ला पेट्रोल पंप के पास से दो टैंकरों मैं भरे स्प्रिट व स्प्रिट से भरे 34 गैलन के साथ मारुती 800 तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की इस दौरान मौके का फायदा उठा कर अभियुक्तगण भागने में सफल रहे। पुलिस ने टैंकर को सीज कर वाहनों को अपने कब्जे में ले अगली कार्यवाही में जुट गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सैयदराजा पुलिस को रविवार की प्रातः मुखबिर से सूचना मिली कि नौबतपुर के पास स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप में दो टैंकरों से कुछ कथित लोग भारी मात्रा में स्प्रिट निकाल कर गैलन में भरने का कार्य कर रहे है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस जैसे ही मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो कुछ लोग मौके पर खड़े दो टैंकरों से कुछ तरल पदार्थ निकाल रहे थे। उन्होंने जैसे ही पुलिस को देखा तो भागने लगे पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे । जब पुलिस ने गैलन में भरे तरल पदार्थ को देखा तो उसमें स्प्रिट भरा हुआ था
पुलिस के अनुसार मौके पर 40 लीटर के 34 गैलन स्प्रिंट से भरे पाए गए साथ ही एक मारुती 800 तथा मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने स्प्रिट से भरे टैंकर व समस्त बरामद सामानों को अपने कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई।
– सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *