बरेली। मंगलवार को थाना किला क्षेत्र में बंद पड़े कारखाने मे कई दिन पुराना युवक का शव मिला। कारखाने से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। कारखाना खुला तो युवक का शव मिला। शव 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेजा गया। युवक की शिनाख्त किला के जसौली निवासी बड़े के रूप मे हुई है। किला पुलिस के अनुसार कारखाने में लकड़ी का काम होता है। शव कई दिन पुराना है। बड़े की शादी नही हुई थी। वह अकेला ही रहता था। परिवार कही बाहर रहता है। परिवार वाले उससे मतलब नही रखते थे। कारखाना बाकरगंज के रहने वाले उवैस ने किराए पर ले रखा था। मृतक माझा बनाने का काम करता था। शव 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच मे जुट गई। किला इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
