बंदूक के साथ फोटो खिचवाते समय दब गया ट्रिगर, महिला की मौत

हरदोई।कई बार खास फोटो खिंचवाने की चाहत जानलेवा हादसा बन जाती हैं।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसा ही हादसा हो गया जहां फोटो खिंचवाते समय एक महिला की बंदूक की गोली लगने से संदिग्ध हालत मौत हो गई है। महिला के ससुराल वालों का कहना है कि फोटो लेते समय लापरवाही से बंदूक का ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई।विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या गोली मारकर कर दी गई है।
महिला की बंदूक के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आरोप है कि ससुरालपक्ष के लोग दहेज में दो लाख रूपये मांग रहे थे।मृतका की शादी दो महीने पहले ही हुई थी।पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। ससुरालपक्ष के बयान की भी जांच की जाएगी।
एएसपी कपिलदेव सिंह का कहना है कि शाहाबाद कस्बे में एक पति-पत्नी के द्वारा कथित तौर पर सेल्फी लेने के दौरान गोली चल जाने की घटना सामने आई है।दोनों के मोबाइल बरामद हुए हैं। बंदूक भी बरामद कर ली गई है। दावा किया जा रहा है कि लापरवाही से गोली चलने का।फिलहाल पुलिस जांच मे जुटी हुई है।जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह हादसा था या हत्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *