बरेली। पंजाब से पश्चिम बंगाल जा रहे एक मजदूर की ट्रेन से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के थाना चकरा, लाल मनगच असरु बस्ती गिरनी गांव निवासी हसीबुल इस्लाम के रूप मे हुई है। हादसा 11 जनवरी को बरेली के कैंट रेलवे स्टेशन के लाल फाटक के पास हुई। जहां हसीबुल इस्लाम चलती ट्रेन से गिर गए। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव से बरामद मोबाइल फोन और आधार कार्ड की मदद से पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही मृतक का बेटा और अन्य परिजन पश्चिम बंगाल से बरेली पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार हसीबुल इस्लाम वर्षों से पंजाब में मजदूरी कर रहे थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनकी अचानक मौत से परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव