बरेली। दिल्ली की रोडैक्स स्मैप लॉजिस्टिक्स कंपनी देश भर मे हजारों लोगों को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करीब 300 करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। इस कंपनी ने बरेली के पांच लोगों को भी करीब 20 लाख का चूना लगाया है। गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी पवन शर्मा ने एसएसपी से की शिकायत मे कहा है कि करीब एक साल पहले दिल्ली की रोडैक्स स्मैप लॉजिस्टिक्स कंपनी द्वारा देश भर में पार्सल डिलीवरी के लिए फ्रेंचाइजी देने का विज्ञापन दिया था। कंपनी के लोगों के विश्वास मे आकर फ्रेंचाइजी लेने के लिए उन्होंने कंपनी के खाते में 10.25 लाख, मैफेयर लॉन के पास रहने वाली प्रिया सक्सेना ने 5.11 लाख, कीर्तिनगर के क्षितिज रघुवंशी ने 2.18 लाख, पीलीभीत बाईपास के राजेंद्र पाल ने 1.18 लाख और सुरेश शर्मा नगर के विनय पटेल ने 1.18 लाख रुपये जमा कर दिए। काम शुरू करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया लेकिन जब इसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो उन लोगों ने दिल्ली जाकर कंपनी से संपर्क किया। वहां मिले कर्मचारियों ने शीघ्र ही काम शुरू होने का आश्वासन दिया। ई मेल से रकम वापसी को कहा। दिल्ली में कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि वे सभी सामान समेटकर वहां से फरार हो चुके है। पीड़ितों की तहरीर पर थाना बारादरी में कंपनी के मालिक सुदीप्तो मुखर्जी व सुब्रोतो मुखर्जी, कर्मचारी आदित्य, श्रेया, सचिन, संतोष, अमन गुप्ता, निखिल, नाहिद परवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि यह सभी आरोपी फोन के जरिये इन लोगों के संपर्क में थे और झांसा देकर ठगी की है। आशंका जताई है कि गिरोह देश छोड़कर भागने की फिराक में है।।
बरेली से कपिल यादव