फोर लेन पुल निर्माण को सरसैया घाट पर सर्वे

कानपुर- वीआइपी रोड को गंगा बैराज- लखनऊ मार्ग से जोड़ने के लिए सरसैया घाट पर पुल बनाने की कवायद तेज हो गई है। उप्र सेतु निर्माण निगम के अभियंताओं ने पुल निर्माण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के उद्देश्य से सरसैया घाट का निरीक्षण किया। इसमें यह जानने की कोशिश किया कि पुल कहां से शुरू होगा और कहां उतरेगा। अब निगम विस्तृत सर्वे के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआइडीसी) से शुल्क लेगा।

सरसैया घाट पर पुल बनाकर वीआइपी रोड को ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी के पास लखनऊ जाने वाले मार्ग से जोड़ने की योजना चार साल पहले बनी थी, लेकिन यह कागज पर सिमट कर रह गई थी। निगम प्रबंधन ने अपने बजट में इसके लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया था, लेकिन इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कंसलटेंट की तैनाती नहीं कर सका। अब निगम के एमडी रणवीर प्रसाद ने सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। जिम्मेदारी मिली तो सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने अभियंताओं की टीम गठित की। टीम ने सरसैया घाट और फिर घाट के उस पार जाकर निरीक्षण किया। यह पुल चार लेन का बनेगा। इस पुल के बन जाने से शहर का जुड़ाव सीधे हाईटेक सिटी से हो जाएगा। साथ ही जो लोग लखनऊ आना चाना चाहते हैं उन्हें भी कंपनीबाग के रास्ते आने जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह सीधे उन्नाव के रास्ते लखनऊ जा सकेंगे। इससे उन्हें समय के साथ ही पेट्रोल की भी बचत होगी।
-रिपोर्ट हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *