फोन पर आई कॉल: गुरुद्वारे से लापता श्रद्धालु का मिला शव, गला दबाकर हत्या करने की चर्चा

सीतापुर- सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में फोन पर आई कॉल, गुरुद्वारे में सेवा दे रहे लापता श्रद्धालु का शव करीब एक किलोमीटर दूर गुरुद्वारे से खेत मे रोड किनारे पाया गया।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर जिला मुख्यालय पीएम को भेजते हुए पीएम रिपोर्ट इन्तजार बाद कार्यवाही करने की बात कही।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना थान गांव के ग्राम पंचायत भदेवा निवासी हरिपाल सिंह20वर्ष पुत्र हरिजेंद्रर सिंह12जनवरी2022बुधवार को थाना रेउसा इलाके में स्थित गुरुद्वारे में लोहड़ी के उपलक्ष्य में चल रहे अखण्ड पाठ में शामिल होने सपरिवार आया था।परिजनों मुताविक हरिपाल के फोन पर किसी की काल आयी।काल आते ही हरिपाल सिंह गुरुद्वारे से निकलकर लापता हो गया।फिर वापस न घर,न गुरुद्वारे गया।
सुबह तक घर,गुरुद्वारे में हरिपाल को न देखकर घर वाले/श्रद्धालु चिंतित होकर अनहोनी की आशंका जताते हुए खोज बीन करने लगे।गुरुद्वारे से लगभग एक किलोमीटर दूर रेउसा महमूदाबाद रोड किनारे चंदौली निवासी समीउल्ला के खेत मे हरिपाल सिंह का शव बरामद हुआ।वही स्थानीय लोगो मुताविक हरिपाल की मौत की चर्चाएं आशि काई की भी की जा रही।
थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया परिजनों के मुताविक पीएम कराया गया।किसी के खिलाफ अभी कोई आरोप नही लगाया।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पायेंगी।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *