बरेली। लॉकडाउन में आर्थिक समस्या का सामना कर रहे फोटोग्राफर संचालकों ने फोटो स्टूडियो की दुकान खोलने की मांग की है। इसके लिए फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम राजेंद्र कुमार सक्सेना को फोटोग्राफर एसोसिएशन ने दिया। ज्ञापन में लॉकडाउन का पालन करते हुए फोटो स्टूडियो खोलने की मांग जिला प्रशासन से की । बरेली जोन प्रभारी व बरेली फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द आनन्द ने बताया कि लॉकडाउन में आर्थिक समस्या का सामना फोटो स्टूडियो के लोग कर रहे है। उनका सीजनल ही काम होता है और इस समय सीजन चल रहा है लेकिन लॉक डाउन की वजह से दुकानें बंद हैं। दुकानों में बंद स्टूडियो में महंगे प्रिंटर व अन्य उपकरण खराब होने का डर सता रहा है। उन्होंने शासन व प्रशासन से दुकान खोलने की अनुमति मांगी है। ज्ञापन देने वालो में दिनेश वर्मा, सुरेंद्र विष्ट, विठ्ठल चौबे, सर्वेश मिश्रा, मुकेश सक्सेना, मो.जाकिर खान, मो.शकीर, प्रदीप सिंह, नरसिंह, अनुज एडवोकेट, उवैश खान व राजेन्द्र प्रजापति आदि बड़ी संख्या में फोटोग्राफर शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव