बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। फैशन के क्षेत्र मे कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के छात्र रविंद्र सिंह यादव ने सीआईटीएस के ड्रेस मेकिंग प्रशिक्षण मे देश भर मे पहला स्थान पाया है। देश में पहला स्थान पाने पर परिवार व लोगो ने बधाई दी। आपको बता दे कि रविंद्र सिंह यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किशन लाल यादव के पुत्र है। रविंद्र ने बताया कि उन्होंने 2015 मे इंटर करने के बाद फैशन डिजाइनिंग को अपना कैरियर चुना। इसके बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फैशन डिजाइनिंग के कोर्स करने के बाद सीआईटीएस की परीक्षा दी। इसमे उनका चयन हो गया और कानपुर कालेज से एक साल का प्रशिक्षण करने के बाद परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसका रिजल्ट शनिवार को दोपहर के बाद आया। जिसमे देश भर मे ड्रेस मेकिंग ट्रेड के प्रशिक्षण मे प्रथम स्थान व सभी ट्रेडों के टॉप मे 13वें स्थान पर है। रविंद्र अपनी सफलता मे माता- पिता का आशीर्वाद और गुरुजनों व पत्नी का सहयोग बताया है। उन्हें प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, गोपेश यादव, सुनील यादव, सुमन यादव उर्फ पप्पी, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, मनमाला यादव, प्रेमपाल गंगवार, इमरान अंसारी आदि ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव