फैमिली आईडी बनाने मे बरेली प्रदेश मे प्रथम, कुछ जनपदों ने 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

बरेली। गैर राशन कार्ड धारक परिवारों की फैमिली आईडी बनाने के लिए दिसंबर 2024 से अभियान चल रहा है। उसके बाद भी अभी तक पूरे प्रदेश मे केवल तीन जिले ही लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आईडी बना पाए है। पूरे प्रदेश मे बरेली पहले स्थान पर है। एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत गैर राशन कार्ड धारक परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का अभियान चल रहा है। 12 अंकों को फैमिली आईडी मे परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होता है। इससे परिवार को राज्य व केंद्र सरकार की 76 योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस काम में प्रदेश के अधिकांश जिले फिसड्डी साबित हो रहे हैं। नवंबर में बरेली की स्थिति भी बेहतर नही थी। इसके बाद सीडीओ देवयानी ने युद्ध स्तर पर सात विभागों को काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने 22 दिसंबर तक फैमिली आईडी का 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया। उसका यह असर हुआ कि बरेली ने अपने लक्ष्य से अधिक आईडी बना ली। जिले में 141435 आईडी का लक्ष्य था। बरेली अब तक 144558 यानि कि 102.21 प्रतिशत आईडी बना चुका है। इसके अतिरिक्त बहराइच ने 101.06 फीसदी और औरैया ने 100.71 फीसदी आईडी जेनरेट की है। केवल यह तीन जिले हैं मेरठ जिन्होंने 100 फीसदी लक्ष्य को पूरा किया है। सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, बलिया, अयोध्या, ललितपुर, रामपुर, सोनभद्र, फतेहपुर, आजमगढ़, बांदा, कौशांबी, कबीर नगर, फरुखाबाद, मऊ, बाराचंकी, कुशीनगर, सहारनपुर, सुल्तानपुर और श्रावस्ती 90 फीसदी से अधिक लक्ष्य पूरा कर चुके है। शेष जिले अभी लक्ष्य से दूर है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *