बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने फैमिली आईडी बनाने की प्रगति सुस्त होने पर नाराजगी जताते हुए डीसी मनरेगा को तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फैमिली आईडी बनाने के लिए ग्राम पंचायतवार लक्ष्य आवंटित करने को कहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को विकास विभाग की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक फैमिली आईडी बनवाएं। प्रत्येक कार्यदिवस में अफसर सुबह 10 से 12 बजे के मध्य अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर जनसामान्य की समस्याएं सुनें । आईजीआरएस के तहत जिन गांवों से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उस गांव का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण करें। बैठक में पाया कि सीएम डैशबोर्ड पर पर्यटन विभाग की स्थिति अच्छी नहीं है, जिस पर नाराजगी जताई।।
बरेली से कपिल यादव