फैजान हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए युवक को जेल भेजे जाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध

शेरकोट/बिजनौर- फैजान हत्या काण्ड का पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए एक युवक को जेल भेजे जाने को लेकर मोहल्ले के लोगो ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारीयो से मामले की अन्य किसी अधिकारी से जाँच कर कार्यवाही की माँग की है।

गोरतलब है कि मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी इमामुद्दीन का दस वर्ष पुत्र फैजान नौ फरवरी को अचानक घर के करीब से गायब हो जाने के बाद दस फरवरी को उसका शव घर से 50 कदम दूरी पर गली मे कट्टो मे मिला था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारे की तलाश मे लगभग एक माह से लगी हुई। बताया जाता है सोमवार को पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने प्रेस वर्ता करते हुए बताया पाई 15 मार्च को उक्त घटना करने मे अभियुक्त मोनू उर्फ फरमान पुत्र मुसाहित निवासी इमामबाड़ा का नाम प्रकाश मे आने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। स्थानीय पुलिस ने 18 मार्च को फरमान को शेरकोट के टैम्पु स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि घटना से दस दिन पुर्व मृतक के पिता से उसका झगड़ा हुआ था। जिसमे हाथापाई की नौबत आ गयी थी। इसी बात को लेकर उसने फैजान का मुँह भीचकर हत्या कर दी। उक्त मामला पुलिस द्वारा खोले जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मोहल्ले के लोगो मे तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा ओर फैजान हत्या काण्ड मे जेल भेजे गये युवक के परिजनो सहित मोहल्ले के लोगो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया की पुलिस असली आरोपी को तो नहीं पकड़ पाई अपना पिछा छुड़ाने के लिए एक बेगुनाह युवक को जेल भेज दिया जो कि गलत है। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने पुलिस के उच्चाधिकारीयो से उक्त मामले की अन्य किसी बड़े अधिकारी से जाँच कराने की माँग करते हुए कहा कि घटना का दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह चेतावनी दी की यदि शीघ्र ही मामले की अन्य अधिकारी से जाँच नहीं कराई तो वह कोर्ट का दरवाजा खट खटायेगे। प्रदर्शन करने मे पर दानिश अली,आजाद खान,मुशाहिद,पप्पू,तफ़सील अली,इकरार,वाहिद,कासिम अकीलुर्रह्मान,आफाक,भूरे आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि शेरकोट बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *