भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा मे चौकीदार का शव फैक्ट्री परिसर स्थित कमरे मे तख्त पर बरामद हुआ। उनकी एक आंख पर गहरी चोट मिली है। जिससे वह अंदर धंस गई थी मगर पोस्टमार्टम मे मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ। जिसके चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। वही मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री से जुड़े लोगों पर शक जताया है। भोजीपुरा के गांव जादौंपुर निवासी मोहजिद उर्फ गुड्डू की अलमारी बनाने स्थित है। करीब डेढ़ साल से जादोपुर की फैक्ट्री मैमोर गौटिया के जंगल मे निवासी 50 वर्षीय अफसर हुसैन यहां रात मे चौकीदारी करते थे। रोजाना की तरह शुक्रवार शाम भी अफसर हुसैन ड्यूटी पर गए थे। शनिवार सुबह करीब आठ बजे जब काम करने वाले लोग फैक्ट्री पहुंचे तो परिसर में ही बने कमरे में अफसर हुसैन तख्त पर मृतक मिले। उनकी एक आंख पर गहरा जख्म था। जिससे वह अंदर धंस गई थी। जानकारी मिलने पर अफसर का बेटा अशफाक हुसैन परिवार के साथ मौके पर पहुंचा। उसकी सूचना पर भोजीपुरा इंस्पेक्टर अमित पांडेय भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई और शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अफसर हुसैन के बेटे अशफाक हुसैन ने आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या की गई। अशफाक का आरोप है कि कुछ समय पूर्व फैक्ट्री से जुड़े लोगों से उनके पिता की कहासुनी हो गई थी। इसको लेकर पिता ने खुद को खतरा बताया तो उन्होंने नौकरी छोड़ने को भी कहा। मगर उनके पिता ने हिसाब फाइनल होने के बाद ही नौकरी छोड़ने की बात कही थी। इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। मृतक की आंख में चोट लगी है लेकिन वह इतनी गहरी नही है कि मौत हो सके। कारणों की जानकारी के लिए जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
