फैक्ट्री में खाली हो रहे ट्रक के नीचे दबने से मजदूर की दर्दनाक मौत: गुस्साये परिजनों ने किया हंगामा

मुज़फ्फरनगर /सिखेड़ा – फैक्ट्री में खाली हो रहे ट्रक के नीचे दबने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी ।गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर घन्टो जमकर हंगामा किया । सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स पहुंची ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मु नगर के जानसठ रोड पानीपत खटीमा राजमार्ग पर ग्रामीणों ने उस वक्त जमकर हंगामा काटा जब गांव के ही एक मजदूर की पत्थरों से भरी गाड़ी पीछे कराने के दौरान गाड़ी के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई ।ग्रामीणों ने गुलशल पोलिआल फैक्ट्री के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा करते हुए फैक्ट्री प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की जब फैक्ट्री में मजदूर की मौत हो गई थी तो घन्टो बाद सूचना क्यों दी गई ।

दरअसल मामला जानसठ रोड स्थित गुलशन पोलिआल फैक्ट्री का है जहां ग्रामीणों ने बताया की सुबह सवेरे लगभग 10,11 बजे की घटना है गांव शेर नगर निवासी रामशरण पुत्र जय सिंह गुलशन फैक्ट्री में बतौर ठेकेदार मजदूर है जोकि गाड़ियों की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता है ।आज भी वह फैक्ट्री में पत्थरों से भरी गाड़ी अन्य मजदूरों के साथ खाली करा रहा था ।

परिजनों के अनुसार गाड़ी आगे पीचे करने के दौरान रामशरण गाड़ी के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।उधर ट्रक चालक ट्रक फैक्ट्री में छोड़कर मौके से फरार हो गया इस घटना के घन्टो बीत जाने के बाद में फैक्ट्री संचालकों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते ग्रामीणों के साथ गुलशन फैक्ट्री पहुंचे जहां उन्हें फैक्ट्री में घुसने नही दिया गया जिस पर गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में फैक्ट्री के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन और नारे बाजी शुरू कर दी।

जानसठ रोड पर हंगामे और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया आनन फानन में महिला थाना पुलिस के साथ ही कई थानो नई मंडी , सिखेड़ा से भारी पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया।जहाँ पुलिस ने ग्रामीणो और मृतक के परिजनो को समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर मृतक के परिजनों ने शव फैक्ट्री के बाहर रख कर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया । पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने और मुआवजे के साथ ही आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन के बाद मृतक के परिजन राजी हुए तब पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *