सीबीगंज, बरेली। जिले के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पस्तौर और खड़ौआ के बीच रेल ट्रैक पर एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। उसके सिर मे गहरा घाव हुआ। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व परिवार के लोग भी पहुंच गए। सीबीगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव अटरिया निवासी किसान देशपाल मौर्य का बेटा उमाशंकर (24) सीबीगंज क्षेत्र में एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार की सुबह सात बजे में फैक्ट्री में जाने के लिए घर से निकला था। खड़ौआ और पस्तौर गांव के बीच रेल ट्रैक पार करते समय उसे काल ने अपने मुंह में निगल लिया। रामपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही मालगाड़ी की चपेट में आकर उमाशंकर की मौत हो गई। उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। उसके सिर में गहरी चोट आई। आधा सिर ही उड़ गया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर उमाशंकर की पहचान की। देशपाल आदि भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सीबीगंज पुलिस की ओर से पंचनामा भरा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव