बरेली। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखकर बैंक मैनेजर को 11 दिन मे गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय नगर निवासी राज कश्यप के रूप में हुई। वह नशे का आदी बताया जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की दहशत अभी कम नही हुई थी कि संजय नगर निवासी राज कश्यप उर्फ अनुज ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर धमकी भरी पोस्ट डालकर सनसनी मचा दी। पोस्ट में गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद लिखकर वीडियो और ऑडियो अपलोड किए। इतना ही नही, पुलिस अधिकारियों को गालियां देते हुए चेतावनी दी कि सिस्टम सुधार लो, वरना बैंक मैनेजर को जान से मार देंगे। जांच मे पता चला कि राज बिना कागजात के कार लोन लेना चाहता था। इस पर बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर बैंक मैनेजर को 11 दिन मे गोली से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि राज सूखा नशा करने का आदी है। वह नशे मे इस तरह की हरकते करता रहता है। हालांकि पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उसका नशा उतर गया। वह पहले भी अपने पिता और भाई पर हमला कर चुका है। उस पर बारादरी मे दो मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी की जानकारी होने पर पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर थाने पहुंची और पति को माफ करने की गुहार लगाती रही। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि दरोगा जितेंद्र कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल दिया भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव