वाराणसी- सत्य प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा 15 अक्तूबर 2018 को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के सम्बंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी से की गयी है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक को दी तहरीर में कहा गया है कि प्रार्थी 02 नवम्बर 2018 को फ़ेसबुक चेक कर रहा था तो देखा कि सत्यप्रकाश श्रीवास्तव जी ने 15 अक्तूबर 2018 को अपने फेसबुक पेज पर एक कूट रचित फ़ोटो प्रकाशित की है इस फ़ोटो में सनातन धर्म के सर्वोच्च भगवान विष्णु जी,माता लक्ष्मी जी,ब्रह्मा जी व नारद जी की तथा शेष नाग की फोटो को कूटरचित कर सनातनधर्मियों में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, तथा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की क्षवि खराब करने तथा उनके खिलाफ जन भावना भड़काकर धार्मिक उन्माद पैदा करने के आशय से उक्त प्रकाशन किया गया है,
पीएम मोदी को राष्ट्र के समक्ष अपमानित करने के आशय से विष्णु भगवान की जगह उनको स्मृति ईरानी का चित्रण माता लक्ष्मी जी की जगह पर किया गया है,
तथा अमित शाह को ब्रह्मा जी की जगह पर दिखाया गया है, और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को नारद जी की जगह पर दिखाया गया है, और शेष नाग की जगह पर भारत के उधोगपतियों को दिखाया गया है जो कि भारत की जनता को मोदी जी व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भड़काकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर जातिगत तनाव पैदा कर उनके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ हीं करोड़ों सनातन धर्मीयो का धार्मिक अपमान किया गया हैं । माता लक्ष्मी की जगह स्मृति ईरानी का चित्रण महिला की गरिमा व चरित्र हनन का प्रयास है
यही नही सत्यप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए ये भी टिप्पणी की गई है कि सनातनियों की इतनी हैसियत कहा कि इसके खिलाफ कार्यवाही करें, उनके इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि वे मोदी जी के व भाजपा के खिलाफ करोडों भारतीयों की जनभावनाओं को भड़काकर जनविद्रोह कर राष्ट्रद्रोह करवाना चाहते हैं यही नही
दिनाँक 11 जुलाई 2018 को अपने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आपत्तिजनक चित्र लगा कर जूते की माला पहना कर आरएसएस के लोंगो के खिलाफ भी काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की है, तथा यह भी लिखा है कि 2019 के चुनाव के पूर्व आरएसएस के लोग खतना करवालेंगे।इसके अलावा एक अन्य पोस्ट पर भी काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
साथ ही आग्रह किया है कि हिन्दू धर्म के देवी, देवताओं के कूट रचित चित्रों पर प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह व रविशंकर प्रसाद व स्मृति ईरानी व संबित पात्रा तथा भारत के व्यपारियो का चित्रण करने,धार्मिक भावनाओं को भड़काने व करोड़ों सनातनी हिन्दुओ को अपमानित करने के आशय से प्रकाशित उक्त पोस्ट आईपीसी व आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध है तथा आरएसएस के लोगों को अपमानित करने व मानहानि के आशय से किया गया है, प्रार्थी प्रशिक्षित स्वयंसेवक है
अतः आप से निवेदन है कि उक्त सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश थानाध्यक्ष थाना कैन्ट जनपद वाराणसी को देने की कृपा करें।
– शशांक शेखर त्रिपाठी,अधिवक्ता
सिविल कोर्ट ,वाराणसी,9454354173