ग़ाज़ीपुर। ढढनी भानमल राय के वर्तमान ग्राम प्रधान गुड्डु यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पर आईटी एक्ट के तहत मुदकमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और पुछताछ मे जुट गयी है। सूत्रो की माने तो ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आतंकी का हाथ मिलाते हुए तस्वीर को फेसबुक बना कर शेयर करने पर ढढनी गांव के ग्राम प्रधान गुड्डू यादव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत थाना सुहवल में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधिक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि इस मालमे में अभियुक्त ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी कर ली गयी है। प्रधान से कडी पुछताछ की जा रही है। उन्होने बताया कि फेसबुक‚ वाट्सएप आदि सोसल नेटवर्किंग साईट के पोस्ट पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे