बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र की युवती की भोजीपुरा के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने ठुकरा दिया। युवती की शादी दिल्ली मे तय हो गई। अब युवक ने उसके मंगेतर को अश्लील मैसेज भेजने लगा। आरोपी के खिलाफ थाना सुभाषनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के पिता के अनुसार उनकी बेटी की दोस्ती फेसबुक पर भोजीपुरा क्षेत्र निवासी अंकित से हो गई थी। शादी का प्रस्ताव रखने पर बेटी ने मना कर दिया और कॉल न करने की हिदायत दी लेकिन अंकित शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर आ गया। योग्य न होने के कारण युवती और उसके परिवार ने शादी करने से इन्कार कर दिया। परिवारवालों ने युवती की शादी दिल्ली निवासी युवक से तय कर दी। आरोपी अंकित को यह जानकारी हुई तो उसने युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली और उसके मंगेतर को अश्लील मैसेज भेजने लगा। मंगेतर ने अश्लील मैसेज के बारे मे युवती को बताया तो जांच मे यह बात खुली। युवती के पिता ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। उनके आदेश पर सुभाषनगर थाने मे अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिता ने बताया कि अंकित की गिरफ्तारी न हुई तो वह उनकी बेटी की शादी मे अड़चन पैदा कर सकता है। सुभाषनगर थाना पुलिस उसकी तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव