बरेली। जहां पूरा संसार मातृत्व दिवस पर अपने अपने तरीके से मना रहा था, वहीं दूसरी ओर गायक, सोशल वर्कर एवं मीडिया कर्मी आशीष कुमार जौहरी ने कोविड -19 जागरूकता अभियान के तहत मातृत्व दिवस को बड़े ही अनूठे तरीके से मनाया। मातृत्व दिवस के अवसर पर आशीष कुमार जौहरी ने अपने जागरूकता अभियान के तहत अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम रूबरू पार्ट-3 के माध्यम से भारतवासियों को कोरोना वायरस से बचाव व उपाय, लॉकडाउन के नियमों का पालन एवं सावधानियों से अवगत कराया एवं साथ ही साथ मातृत्व दिवस पर भारत वासियों को मां शब्द की परिभाषा से परिचित कराया। उन्होंने अपना यह कार्यक्रम संसार की सभी माताओं को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत वासियों के लिए मां पर लिखा हुआ गीत तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है ओ मां…. भी गाया। इस वैश्विक महामारी के समय आशीष कुमार जौहरी द्वारा किए जा रहे फेसबुक लाइव जागरूकता अभियान कार्यक्रम ” रूबरू ” को सराहते हुए बरेली के डॉ सत्येंद्र सिंह, रीवा ( मध्यप्रदेश ) की अनुराधा श्रीवास्तव, दिल्ली की श्वेता सैनी, बरेली की राधिका गुलाटी, बरेली की शालिनी जौहरी, देहरादून के निशांत जौहरी, गाजियाबाद के दीपक भटनागर, भोपाल के निखिल सक्सेना, सऊदी अरब की नेहा सक्सेना, लखनऊ के शिरीष सिन्हा, बरेली के शुभम राय एवं बरेली के विपिन शर्मा ने भी इस अवसर पर लाइव कार्यक्रम में वीडियो संदेश द्वारा उनके कार्यों की सराहना की एवं कोरोना वायरस महामारी पर अपने विचार रखे। आशीष कुमार जौहरी ने अपने लाइव कार्यक्रम ” रूबरू ” पार्ट – थ्री में फेसबुक पर जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी भारत वासियों को लॉकडाउन के समय घर में सुरक्षित रहने एवं आपस में एक दूसरे के साथ भावनात्मक रिश्ते को बनाए रखने तथा बीमार की जगह बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया।।
बरेली से कपिल यादव