फेमस यूट्यूबर ईशान अली ने किया कुरान का अपमान, मुस्लिम संगठन की कार्यवाही की मांग

बरेली। बरेली के फेमस यूट्यूबर ईशान अली एक बार फिर फंसते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो का पोस्टर जारी किया। यह वीडियो एक जनवरी बुधवार को अपलोड की जाएगी। इस वीडियो मे मुस्लिम समुदाय की पवित्र किताब कुरान का अपमान किया गया है। इसको लेकर मुस्लिम संगठन ने पुलिस से ईशान अली पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जीशान मिर्जा कादरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बरेली पुलिस को लिखा है कि बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी चर्चित यूट्यूबर ईशान अली ने पवित्र महाग्रंथ कुरान का दुरुपयोग कर एक मूवी बनाई है। जिससे मुसलमानों की भावनाओं को चोट पहुंची है। इस मूवी को नाम करिशमा कुरान का दिया गया है। यह मूवी 1 जनवरी बुधवार को शाम 5 बजे ईशान के चैनल से पोस्ट की जाएगी। इसका पोस्टर ईशान अली फेसबुक आईडी संख्या 61556184119595 से अपलोड किया गया है। जीशान मिर्जा कादरी ने ईशान अली पर कार्रवाई की मांग की है। उधर यूट्यूबर ईशान अली के भाई यूट्यूबर एजाज अली ने इस मामले मे सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो अभी अपलोड नही की गई है। सिर्फ फेसबुक पर पोस्टर अपलोड किया गया है। इस वीडियो का मकसद किसी की भावनाओं चोट पहुंचाना नही है। ऐसी वीडियो के जरिए लोगों को सही रास्ता दिखाया जाता है। इस वीडियो मे ऐसा कुछ नही है। जिससे मुस्लिम लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंचे। उन्होंने कहा मैं खुद मुस्लिम हूं मैं कुरान का अपमान कैसे कर सकता हूं। यूट्यूबर एजाज ने अपने आखिरी जबाव में कहा मेरी तरक्की कुछ लोगों से देखी नही जा रही है। जिस वजह से ऐसी हरकत की गई है। बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया इस मामले मे कोई लिखित शिकायत नही है। एक्स पर किसी ने पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *