फूलो की होली के साथ हुआ रासलीला का समापन:कल होगा यज्ञ और भण्डारा

बरेली- श्री राधा रानी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में 26 सितंबर से लगातार रास लीलाओं का मंचन श्री त्रिवती नाथ मंदिर राम कथा स्थल पर हो रहा था आज लीला विश्राम कंस वध होली लीला के साथ हुआ भगवान श्री कृष्ण अवतार लेते हैं और अपने बाल लीला करते हैं नंदगांव बरसाना वृंदावन क्षेत्र उनकी अनेकानेक लीलाओं का वर्णन है कंस उन्हें मारना चाहता है इसी से जोड़ता है मथुरा गमन, कृष्ण कंस का वध करते हैं और द्वारकाधीश कहलाते हैं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रसचार्य डॉक्टर देवकीनंदन जी महाराज ब्रज की अद्भुत होली लीला के साथ लीला को विश्राम करते हैं मोहे लागे ब्रज प्यारो प्यारो है कहे कृष्णा कहे राधा। मंच से अतिथियों का सम्मान किया गया। कल यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन होगा।

इस आयोजन मे राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल विधायक विथरी चैनपुर, रामसेवक भारद्वाज अध्यक्ष, पंकज अग्रवाल मंत्री ,रामदयाल मोहता ,अश्वनी अग्रवाल ,भुवनेश अग्रवाल, अतुल भारद्वाज, अवधेश अग्रवाल डब्बू ,विनोद उपाध्याय, अनिल सक्सेना, प्रवीण गोयल, नवीन गोयल, मनीष अग्रवाल, सुरेश मिन्ना,विपिन, बनवारी मोहता, विक्की भरतौल, जुगल सुखानी, अजय राज शर्मा मीडिया प्रभारी आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *