बरेली। कोरोना माहामारी के संकट के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके कारण कई लोगों का कारोबार बंद पड़ा है। इसके बीच अब स्कूलों की तरफ से फीस मांगना भी शुरू कर दिया गया है। जिससे अभिभावक परेशान हैं। भारतीय राष्ट्रवादी दल के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छोटू यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र मे बताया गया है कि विश्व इस कोरोना वायरस बीमारी से जूझ रहा है एवं सभी लोगों का काम भी बंद है। इसके बावजूद भी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई है। इसलिए बच्चों की फीस जमा की जाए। इसको लेकर अभिभावक काफी परेशान है कि काम-धाम बंद है और तीन माह की फीस कैसे एक साथ जमा की जाए। भारतीय राष्ट्रवादी दल चार माह की सभी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की फीस माफी की मांग करता है। आपके द्वारा लिया गया निर्णय जनता के हित में होगा।।
बरेली से कपिल यादव