बरेली। शहर के एक निजी कॉलेज में फीस जमा न होने पर छात्रों को बंधक बना लिया गया। इस मामले में समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच की मांग की है। दरअसल शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के हार्टमैन कॉलेज मे कुछ छात्रों की फीस समय से जमा नहीं हो सकी तो कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को एक कमरे में कुछ घंटों के लिए बंधक बना लिया। छात्रों ने जब घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होने इसके खिलाफ आवाज उठाई और कॉलेज प्रबंधन से बात की। इसके बाद अभिभावकों और प्रबंधन के बीच विवाद बढ गया। अभिभावक डीएम और अपर जिलाधिकारी से मिलने पहुच गए। वहां से उन्हें जांच कराने का आश्वासन दिया गया। आपकों बता दें कि हार्टमैन स्कूल के प्रबंधन ने छात्र-छत्राओं से उनकी आंसर शीट छीन ली थी क्योकि उनकी फीस जमा नही थी। यह बात जब समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों को पता चली तो उन्होंने इसके खिलाफ जांच की मांग की। इस मामले की जांच के लिए छात्रसभा के सदस्य बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास चले गए। बीएसए के ऑफिस जाकर उन्होने इस पूरे मामले से बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया और फिर इस मामले की जांच के लिए अधिकारी को ज्ञापन सौपा। समाजवादी छात्रसभा ने अपने ज्ञापन मे इसके अलावा कई अन्य बातों पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने इसके अलावा स्कूलों की बढ़ती फीस और पाठ्यक्रम को लेकर अपनी मनमानी के खिलाफ भी जांच की मांग की है। इसके साथ ही स्कूलों से छात्रों पर बताई हुई जगह से ही समान खरीदने का दबाब बनाया जाता है इसके लिए भी मांग उठी है। इस मामले पर जल्द कार्रवाई कर कॉलेज की मान्यता रद्ध करने की मांग है। समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों का मानना है कि यही छोटे बच्चे देश का भविष्य है और हमे इनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव