बरेली। शहर के राधा माधव स्कूल की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फीस को लेकर अभिभावकों ने गेट पर जमकर हंगामा काटा। अभिभावकों ने बताया कि इस माह स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षाएं होने वाली है इसलिए स्कूल की ओर से मैसेज आने पर अभिभावक फीस जमा करने के लिए स्कूल पहुंचे। कोई अभिभावक लेट फीस माफ कराने आया था तो कोई चार माह की फीस जमा करने आया था। इस बात से नाराज स्कूल के प्रिंसिपल आरसी धस्माना ने अभिभावकों को स्कूल से बाहर कर दिया और कहा कि जिनके पास सात माह की फीस में एक रुपया भी कम है। वह तुरंत बाहर निकल जाए और पूरी फीस होने पर ही स्कूल आए। जिन बच्चों की फीस जमा नहीं है उन बच्चों का स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। इस बात से नाराज अभिभावकों ने प्रिंसिपल आरसी धस्माना का घेराव करने पहुंचे लेकिन स्कूल के गार्ड ने उनको बाहर कर दिया। अभिभावकों का कहना है कि इनके पास कुछ माह की फीस जमा करने के लिए रुपए हैं लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल तानाशाही पर उतर आए हैं। अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जमकर हंगामा काटा।।
बरेली से कपिल यादव