फतेहपुर – जनपद के विकाश खण्ड व कस्बा अमौली के रहने वाले दिलीप आर्या को आज 09 सितंबर 2021 को लखनऊ के रंगमंच और सिनेमा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले विशिष्ट कलाकारों में एक नाम इनका भी अंकित मिला। दिलीप आर्या को मुख्य रूप से रंगमंच और सिनेमा जगत में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया । उनके आश्चर्यजनक कार्यों पर ऐक्टर्स को विशेष योगदान के लिए मुख्यमंत्री ने आधुनिक हिंदी व खड़ी बोली के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर लोकप्रिय कलाकारों को प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया। वही अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दिलीप आर्या का शहीद (मेरी शान तिरंगा है) देशभक्ति पर आधारित एक गाना रिलीज किया गया था। जो उन्होंने स्वयं देश की सुरक्षा में खड़े हुए जवानों के ऊपर आधारित बनाया था और इससे पहले बीहड़ का बागी वेब सीरीज में मुख्य भूमिका के रूप में किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । जिससे वह अपनी कुशल कार्य शैलियों से कस्बे के साथ-साथ जिले व देश का नाम भी रोंशन कर रहे हैं। उनकी इन विशेष उपलब्धियों उनके परिजन सहित क्षेत्रीय एवं जनपद वासियों ने उनकी अग्रिम उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।