पटना/बिहार-दरभंगा ,बेरोजगारी किस कदर बढ़ गई है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पढ़े लिखे लोगो का एक बड़ा तबका लोगो को फोन कर ऑनलाइन ठगी का काम बिना डर और खौफ के चला रहा है। कभी मैट्रिक की परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर तो कभी बैंक की शाखा (सीएसपी) खोलने के नाम पर। अब ठगी का एक नया मामला सामने आया है। पतंजलि के नाम पर सवा तीन लाख रूपया ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सिंहवाड़ा थाना के रहने वाले दीनबंधु कुमार ने सदर थाना में मामले दर्ज कराते हुए कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद का रिटेल स्टोर खोलना चाहते थे। जिसके लिए 20 मार्च को उन्होंने अपने मोबाइल से पतंजलि के नम्बर पर फोन कर बात की। बाद में दूसरी तरफ से भी उन्हें फोन आया और कहा गया कि आप कितने का लागत लगाना चाहते हैं जिसपर उन्होंने 2 लाख रूपये लगाये जाने की बात कही। दुबारा फोन कर कहा गया कि कम से कम 3 लाख रूपये लागत लगाए और 25 हजार रूपये आरटीजीएस के माध्यम से रूपया भेज दें। जिस पर उन्होंने सारे रूपये आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया लेकिन आज तक उन्हें रिटेल स्टोर आवंटन नहीं किया गया है। इसी को लेकर उन्होंने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार