वाराणसी- बीएचयू में अभी रविवार को मारपीट की घटना का मामला चल ही रहा था कि सोमवार को बीएचयू अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और युवकों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ का नया मामला सामने आ गया है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। मारपीट करने वाले युवक विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं। सर सुंदर लाल अस्पताल के छठवें तल पर मेल सर्जरी वार्ड में एक मरीज को भर्ती कराने को लेकर विवाद हुआ। मरीज के साथ आए एक युवक ने वार्ड में मौजूद एक जूनियर डॉक्टर से बेड दिलवाने की बात कही।
इस पर डॉक्टर ने बेड न होने की जानकारी दी, जिस पर नोंकझोंक शुरू हो गया। आरोप है कि इसी दौरान युवकों ने जूनियर डॉक्टर की पिटाई करने के साथ तोड़फोड़ कर दिया। इस वजह से करीब आधे घंटे तक यहां अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इसके बाद युवक बाहर आए और इसकी शिकायत करने के लिए अभी जा रहे थे कि परिसर में मेडिकल छात्रावास के बाहर कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
युवकों के मुताबिक मारपीट करने वालों में कुछ जूनियर डॉक्टर भी शामिल थे। सूचना पाकर मौके पर चिकित्सा अधीक्षक, चीफ प्रॉक्टर के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई और किसी तरह मामला शांत कराया। इस बीच जूनियर डॉक्टरों के घटना के विरोध में हड़ताल की खबरें भी सामने आने लगी, जिसके बाद डीएम सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम,एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थिति बिगड़ती जा रही हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी