आजमगढ़ : अपने विद्रोही भाषणों के लिए चर्चित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा की देश की 132 करोड़ की आबादी में 100 करोड़ बेइमान है ऐसे में समस्याओं का समाधान कैसे होगा। लाख विरोध हो हम पिछड़ों की लड़ाई लड़ते रहेगें। किसी को कोई समस्या होतो एक पत्र उनके लखनऊ के पते पर भेज दें मिलते ही समास्या का समाधान होगा। वो यहाँ दिव्यागों में ट्राइसाइकिल सहित अन्य कृत्रिम अंग का वितरण करने आये थे ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार तहसीलों, ब्लाकों में जो काम रूके हुए थे तेजी से कर रही है। अस्पतालो में दवा की कुछ कमी है जिसे समय रहते दूर कर लिया जाएगा। अपने 16 माह के कार्यकाल में सरकार बेहतर काम की है। उन्होंने कहा कि लोग गरीबों, पिछड़ो व दलितों को वादा कर वोट लेते हैं जनता उन्हें जीता देती है तो आम लोगों की समस्या को भूल कर अपने स्वार्थ में जीने लगते हैं। आने वाले समय में जनता उनको जबाब भी देना जानती है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़