बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। फास्टैग की वजह से अजीबो-गरीब मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा सामने आया है जिसमें एक कार का मासिक पास होने के बावजूद भी फास्ट टैग से टोल कट गया। जिसका मैसेज कार के मालिक के पास पहुंचा। जिसे देखकर बह दंग रह गए। उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत करेंगे। आपको बता दें कि कस्बा निवासी मीडिया कर्मी इमरान अंसारी ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर कार का मासिक पास बना हुआ है। उसको वह समय सीमा समाप्त होने से पूर्व ही अपडेट करा लेते है लेकिन उसके बावजूद भी फास्टैग से टोल काट लिया गया। इमरान अंसारी ने बताया कि उनकी कार महीने में कई बार टोल प्लाजा से निकलना पड़ता है। इसलिए मासिक पास बनवाए हुए है और उन मासिक पास अपडेट भी रखते है। गुरुवार की रात 11 बजकर 54 मिनट पर उनके मोबाइल पर संदेश आया कि उनके खाते से पूरा टोल कट गया। ऐसा टोल प्लाजा के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ है। जब तक फास्टैग में बैलेंस नहीं होता है तब तक गाड़ी टोल के पार नहीं हो सकती फिर मासिक पास अपडेट होने के बाद टोल कैसे कट गया। इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव