फाल्गुन महोत्सव मे भजन गायकों ने बांधा समा, झूमे भक्त

बरेली। प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर सेवा परिवार द्वारा किए जा रहे पंच दिवसीय कार्यक्रम 146वां फाग महोत्सव के प्रथम दिवस आज श्री शिव शक्ति धाम बिहारीपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा बरेली के सामने द्वितीय फाल्गुन महोत्सव सानिध्य श्री श्याम सेवा मंडल बरेली द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक रति मेहरोत्रा, अनिल वैश्य, उत्कर्ष अरोड़ा, राम खंडेलवाल, अर्चना खंडेलवाल, आयोजिका अरोड़ा, शिवम शर्मा, राहुल जौहरी आदि ने भजन प्रस्तुत किये।

मुख्य अतिथि पूर्व उपसभापति अतुल कपूर रहे।

सेवादार के रूप मे अमित कपूर, रीना कपूर कविता ओबराय रानी सिंह मीनू कपूर सचिन कक्कड़, निखिल कुमार वर्मा, अनूप कुमार मेहरा, अतिन मेहरा, पारस नाथ शर्मा, रचित कक्कड़, नरेश चंद्र मिश्रा, आशीष मेहरोत्रा, अशोक गुप्ता, शिव पंडित शुक्ला आदि प्रमुख रहे।

कल 10 मार्च 2025 सोमवार को निष्काम संकीर्तन मंडल द्वारा श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर में शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *