बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे सौ फुटा रोड से हटाई गई पटाखों की कई दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी नही हो सकी है। पुलिस और फायर की रिपोर्ट न आने से मामला लटका है। नवीनीकरण न होने पर प्रशासन सुरक्षा कारणों की वजह से जल्द ही इन दुकानों को सीज करेगा। सौ फुटा रोड पर पटाखों की कई दुकाने संचालित थी। प्रशासन ने पिछले साल सुरक्षा की वजह से दुकानों को यहां से हटाकर आबादी से दूर स्थापित करने का आदेश दिया था। दुकानों को आबादी से दूर स्थापित करने के बाद दुकानदारों ने लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किए है। एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने बताया कि तहसील स्तर से जो भी आवेदन स्वीकृत होने थे। उन्हें करके आगे बढ़ाया जा चुका है। डोहरा रोड पर 12, सीबीगंज मे 2, भोजीपुरा में 6 और बिथरी चैनपुर मे भी कई दुकानें पटाखा की है। 20 दुकानों मे 12-13 का नवीनीकरण हो चुका है। बाकी दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया लटकी हुई है। बताया कि एक-दो दिन मे वह बिना नवीनीकरण वाली पटाखा दुकानों को सीज करने की कार्रवाई शुरू करेंगे। एसडीएम सदर का कहना है कि अब सौ फुटा रोड पर पटाखे की कोई दुकान नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव