बरेली। पीलीभीत-बायपास के किनारे प्लॉट पर कब्जे को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय गुटों ने जमकर बवाल किया था। घटनास्थल से सटी हुई बीडीए की जमीन का भी नुकसान हुआ है। अब इसकी बवालियों से भरपाई करने के लिए विकास प्राधिकरण ने भी पैमाइश शुरू कर दी है। बीडीए के अधिकारियों के मुताबिक बाउंड्रीवॉल के अलावा भी काफी नुकसान हुआ है। इसको लेकर ही सोमवार को प्राधिकरण की टीम और तहसील के लेखपालों ने मौका मुआयना किया है। शनिवार की सुबह को पीलीभीत बाईपास रोड पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर एक घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की हुई थी। इसके साथ ही आगजनी भी हुई थी। बुलडोजर से पड़ोस में ही सटी हुई बीडीए के एक प्लॉट की बाउंड्रीवॉल भी तोड़ दी गई थी। इस पूरे मामले में सोमवार को प्राधिकरण व लेखपालों की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इसके साथ ही जमीन की पैमाइश की गई और बीडीए की जमीन पर कितना नुकसान बवालियों ने पहुंचाया है। इसका भी आंकलन लगाया गया है। इस पूरे प्रकरण में बीडीए अब बवाल करने वाले दोनों गुटों से ही इसकी वसूली करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल जिस प्लॉट को लेकर पूरा विवाद खड़ा हुआ है। इसको लेकर कई बातें सामने आई है कि विवादित भूमि भी बीडीए की है। ऐसे मे अब अधिकारियों ने प्रशासन के आदेश पर विवादित भूमि मे बीडीए की कितनी भूमि है। इसको लेकर भी जांच शुरू हो गई है। बीडीए ने अपनी पूरी जमीन की पैमाइश कराई है। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि इंजीनियर और लेखपाल की टीमों ने जमीन का मौका मुआयना किया है। बवाल के दौरान बाउंड्रीवॉल को भी नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर रिपोर्ट बनाई जा रही है। ऐसे में बीडीए का जितना भी नुकसान हुआ होगा। उसकी भरपाई भी बीडीए करेगा।।
बरेली से कपिल यादव