बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरसात के मौसम मे कस्बे के मोहल्ला साहूकारा नालों की सफाई न होने से जलभराव की स्थिति हमेशा बनी रहती है। इससे परेशान होकर राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के ईओ को साफ सफाई कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के कुछ ही घंटों बाद नगर पंचायत ने दस सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के नालों व नालियों की साफ सफाई कराई। साफ सफाई के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की टीम साथ मे सहयोग करती रही। ज्ञापन सौंपने वालों मे उमेश कुमार सिंह, संजीव शर्मा, राजेश सक्सेना, अनिल कुमार, रामपाल उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव