फाइलेरिया जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने किया रवाना 

  • छह रथ शहरी क्षेत्रों में फैलाएगें जागरूकता
  • 10 फरवरी से एमडीए अभियान की होगी शुरूआत
     
    मुजफ्फरपुर/बिहार-10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए/आइडीए कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर बुधवार को छह जागरूकता रथ को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने हरी झंडी दिखाई। यह रथ स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीसीआइ की तरफ से चलाई जा रही है। मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार काफी संवेदनशील है। इसी क्रम में यह जागरूकता रथ की रवानगी की गयी है। यह शहरी क्षेत्र के वार्ड एक से 49 नंबर वार्ड तक लोगों को जागरूक करेगी। सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने बताया कि पीसीआई की यह अच्छी पहल है इससे कार्यक्रम को काफी बल मिलेगा। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया की पीसीआई द्वारा फाइलेरिया के लिए जन जागरुकता अभियान ब्लॉक और अर्बन स्तर पर लगातार किया जा रहा है l जागरूकता रथ पर फाइलेरिया से बचाव व ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत दवाओं के खुराक की अहमियत लिखी गयी है। मौके पर डीपीएम रेहान अशरफ, पीसीआई  के अमित कुमार, एसपीएम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
  • – बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *