*19 रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
पिंडरा/वाराणसी- पहले दिन फाइलेरिया के मिले 9 मरीजो के बाद स्वास्थ्य विभाग संजीदा हुआ और विशेष अभियान के तहत दूसरे दिन भी किट द्वारा ग्रामीणों और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की जांच की गई।इस दौरान 10 नए मरीज मिले।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा से सम्बद्घ जमापुर में चार दिन तक चले अभियान के बाद सोमवार को सीएमओ के निर्देश पर चले विशेष अभियान में जांच के दौरान पहले दिन 9 रोगी फाइलेरिया से ग्रसित मिले। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई और दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लगे कैम्प में भी 10 नए मरीज मिले। इस तरह किट से हुए जांच में कुल 19 मरीज मिले। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य ने बताया कि फाइलेरिया से ग्रसित रोगी को नि:शुल्क दवा खिलाई जाएगी। वही फरवरी माह में एक अभियान चलाकर पूरे गांव को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।
विदित हो कि पूरे विकास खण्ड में एक मात्र गांव के रूप चयनित जमापुर में अब तक किट द्वारा कुल 500 लोगों की जांच की गई। वही इतने संख्या में फाइलेरिया के रोगी मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया।इस दौरान जांच टीम प्रभारी व वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन परशुराम गिरि , संजय मिश्रा,राजमन, राजेन्द्र शामिल रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी