वाराणसी- जंसा थाना क्षेत्र के सत्तनपुर गाँव में 18 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला गुरुवार को समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार रितिक सिंह उर्फ छोटू पुत्र सभाजीत सिंह गुरुवार दोपहर अपने परिवार वालो के साथ खाना खाने के बाद बाजार जाने की बात कहकर घर से निकल गया।रितिक के जाने के बाद परिवार वाले अपने अपने कमरे में सोने चले गये।कुछ ही समय बाद गाँव के लड़कों ने खेलते खेलते घर के पास पुरानी कुएं के समीप गए तो देखा कि छोटू पेड़ के डाली पर रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर लटका हुआ है।लड़को ने शोर मचाना सुरु किया आवाज सुन पास पड़ोस के लोग घर से बाहर निकलकर देखे तो छोटू फाँसी के फंदे पर झूलता हुआ नजर आया।पड़ोसियों ने घटना की सूचना मृतक के पिता सभाजीत सिंह को दी।ज्ञात हो कि मृतक घर पर अकेले रहता था उसके पिता सभाजीत मिर्जापुर व बड़ा भाई,माता बम्बई रहते थे।घर पर अकेले रह रहे छोटू का देख रेख चाचा लोग करते थे।घटना की सूचना पाते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटी।मृतक दो भाईयो में छोटा था।मृतक के चाचा के अनुसार छोटू का मानसिक स्थिति सही नही था उसके दिमाग का इलाज मुम्बई से चल रहा था।मृतक एक माह पहले ही मुम्बई से घर आया था,पाँच दिन पूर्व पिता मिर्जापुर में समरसेबुल का बोरिंग कराने के लिए सत्तनपुर से मिर्जापुर गये थे।जंसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।फोटो
रिपोर्ट:-चंद्रभान सिह कपसेठी