फर्नीचर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, ढाई घंटे बाद बुझाई जा सकी आग

बरेली। गुरुवार की सुबह थाना बारादरी क्षेत्र मे फर्नीचर की दुकान मे आग लग गई। इसके बाद आग ने पास की दो अन्य दुकानों को भी चपेट मे ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड ऑफिस से दमकल की चार गाड़ियां भेजी गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगनी बताई जा रही है। इस संबंध में अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना बारादरी क्षेत्र कांकरटोला मे नवाब फर्नीचर हाउस है। यहां वह फर्नीचर बनाकर बरेली और दूसरे शहरों मे सप्लाई करते है। गुरुवार की सुबह के वक्त दुकान बंद थी तभी धुआं उठने लगा। इसके बाद पास में हनी सोफा हाउस और मिकाइल फर्नीचर हाउस भी आग की चपेट में आ गए। बारादरी के मोहल्ला कांकरटोला मे नवाब साहब फर्नीचर हाउस की छत पर बने गोदाम में आग लग गई। आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोगों ने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मगर तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे गोदाम में रखा नवाब साहब फर्नीचर हाउस के साथ ही, मिकाइल फर्नीचर और हनी सोफा रिपेयर का सामान भी आग की चपेट में आ गया। इसी बीच एफएसओ संजीव यादव फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाने को मशक्कत शुरू कर दी। साथ ही आसपास के लोग भी आग बुझाने में लगे रहे। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *