आजमगढ़- फर्जी तरीके से गिरफ्तारी का वारंट बनाकर थाने के पैरोकार ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी करवा दिया। जमानत पर छुटने के बाद मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त परोकार पर कार्यवाही करने की मांग किया।पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में तहबरपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव निवासी राधेश्याम पुत्र मुन्नर ने बताया कि उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है और उसका बयान भी हो चुका है। विपक्षियों के प्रभाव में आकर स्थानीय थाने के पैरोकार ने न्यायालय का उलंघन करते हुए मेरे गिरफ्तारी का फर्जी वारंट बना लिये। उसी फर्जी वारंट को लेकर बीते 4 अक्टूबर की शाम को स्थानीय पुलिस मेरे घर आई और गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि जमानत पर छूटने के बाद जब उसने न्यायालय में अपने पत्रावलियों का अवलोकन कराया तो न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का कोई वारंट जारी ही नही किया गया हैं। आरोप है कि उक्त पैरोकार द्वारा विपक्षी के प्रभाव में आकर फर्जी तरीके से वारंट बनाकर गिरफ्तारी कराई गयी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़